हरियाणा: दिल्ली में कोरोना से रोहतक की महिला की मौत, पांच नए मामले आए, अब कुल 44 मरीज
हरियाणा के रोहतक निवासी एक महिला की दिल्ली में मौत हो गई है। संबंधित महिला कोरोना वायरस से ग्रस्त बताई गई है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले भी सामने आए हैं। इनमें तीन मामले नूंह व एक-एक मामला करनाल और गुरुग्राम का है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 44 हो गई है। गत दिवस भी अंबाला निवासी एक बुजुर्ग की इसी वायरस से मौत हो गई थी।
अब तक कोरोना वायरस के गुरुग्राम में 15, फरीदाबाद में 6, पानीपत में 4, सिरसा में 3, पंचकूला में 2, अंबाला में 3, हिसार में 1, पलवल में 4, नूंह में 3 और सोनीपत, करनाल, रोहतक में एक-एक मामला सामने आ चुका है। इसी के साथ 17106 लोगों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। जिनकी संख्या गत दिवस की अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा बढ़ गई है।